विदेश की खबरें | साइमन हैरिस आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री बने
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. हैरिस ने आयरलैंड की तीन दलों की गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लियो वराडकर की जगह ली। वराडकर ने पिछले महीने चौंकाते हुए अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की थी।
हैरिस ने आयरलैंड की तीन दलों की गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लियो वराडकर की जगह ली। वराडकर ने पिछले महीने चौंकाते हुए अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की थी।
हैरिस, वराडकर की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे। हैरिस मध्य-दक्षिणपंथी फाइन गेल पार्टी के प्रमुख के रूप में उनकी जगह लेने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे।
आयरलैंड की संसद के निचले सदन डेल में सांसदों ने 69 के मुकाबले 88 वोट से हैरिस को ताओसीच या प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त किया।
डबलिन में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास पर एक समारोह में राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस द्वारा उन्हें औपचारिक रूप से इस पद पर नियुक्त किया गया।
हैरिस पहली बार 24 साल की उम्र में संसद के लिए चुने गए थे और सोशल मीडिया पर संवाद करने के उनके शौक के कारण उन्हें “टिकटॉक ताओसीच” उपनाम दिया गया था - जिसका उच्चारण ‘टीईए-शॉक’ के तौर पर किया जाता था।
हैरिस ने कहा, “आपने आज मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसका सम्मान करने के लिए मैं वह सब कुछ करने के लिए प्रतिबद्ध हूं जो मैं कर सकता हूं। ताओसीच के रूप में मैं सार्वजनिक जीवन में नए विचार, नयी ऊर्जा और नयी सहानुभूति लाना चाहता हूं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)