देश की खबरें | सिद्धरमैया दशहरा के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का दावा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने रविवार को दावा किया कि मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूखंड आवंटन मामले में आरोपों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया दशहरा के बाद इस्तीफा दे सकते हैं।

मैसुरु/चन्नापटना, छह अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने रविवार को दावा किया कि मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूखंड आवंटन मामले में आरोपों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया दशहरा के बाद इस्तीफा दे सकते हैं।

इस बीच, जनता दल (सेक्युलर) नेता एवं केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने राज्य में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना व्यक्त हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के आखिरी दिन करीब हैं और अगले चुनाव के लिए 2028 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पिछले साल मई में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सत्ता में आई थी।

विजयेंद्र ने कहा, ‘‘राज्य में हालात ऐसे हैं कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया हर रोज मीडिया के सामने यह स्पष्ट कर रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। वह इतने बुरे हालात में हैं.....कुछ मंत्री भी दावा कर रहे हैं कि सिद्धरमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे, वहीं दूसरी ओर सिद्धरमैया ने सतीश जारकीहोली (वरिष्ठ मंत्री) को दिल्ली भेजा था....।’’

मैसुरु में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह तय है कि सिद्धरमैया अपने पद से इस्तीफा देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही हमारी पदयात्रा (मुख्यमंत्रत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर बेंगलुरु से मैसुरु तक पैदल मार्च) समाप्त हुई, उल्टी गिनती शुरू हो गई। मैं कोई राजनीतिक बयान नहीं दे रहा हूं। दशहरा के समय मैं कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसी स्थिति आ गई है।’’

विजयेंद्र ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार, दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के बीच मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर गंभीरता से विचार चल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धरमैया भी इस बात से वाकिफ हैं...सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली यह भ्रष्ट कांग्रेस सरकार लूट में लिप्त है और राज्य के लिए अभिशाप बन गई है। उनके लिए इस्तीफा देने का समय आ गया है...वह दशहरा के बाद इस्तीफा दे देंगे। हम यह बात हर जगह सुन रहे हैं।’’

सिद्धरमैया मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा अपनी पत्नी पार्वती बी.एम. को 14 भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के लिए लोकायुक्त और ईडी जांच का सामना कर रहे हैं।

इस बीच, चन्नापटना में जद(एस) की बैठक को संबोधित करते हुए, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के अंतिम दिन निकट आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको अगले चुनाव के लिए 2028 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के अपने कुकर्मों के कारण चुनाव पहले भी हो सकते हैं...।’’

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘अगला चुनाव जब भी होना हो, होने दीजिए। हमें (विपक्ष को) इस सरकार को हटाने की जरूरत नहीं है, आप हर रोज देख रहे हैं कि कैसे (कांग्रेस में) लोग मुख्यमंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं। वे खुलेआम अपने दावे कर रहे हैं। उनके पापों का घड़ा भर चुका है, क्योंकि उन्होंने ऐसे काम किए हैं, जो उन्हें नहीं करने चाहिए थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\