देश की खबरें | एसआई भर्ती 2021: राजस्थान उच्च न्यायालय ने परीक्षा पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान उच्च न्यायालय ने सोमवार को उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश देते हुए सरकारी प्राधिकारियों को मामले पर जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया। एक वकील ने यह जानकारी दी।
जयपुर, 19 नवंबर राजस्थान उच्च न्यायालय ने सोमवार को उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश देते हुए सरकारी प्राधिकारियों को मामले पर जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया। एक वकील ने यह जानकारी दी।
न्यायमूर्ति समीर जैन की अदालत ने गृह विभाग, राजस्थान के डीजीपी, राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सचिव और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के एडीजी को नोटिस जारी किया है।
अधिवक्ता हरेंद्र नील ने बताया कि अदालत ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस निर्देश से परीक्षा में भर्ती हुए प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड व तैनाती पर तलवार लटक जाएगी।
नील ने बताया कि 859 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी और पुलिस ने 50 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों और दो आरपीएससी सदस्यों सहित कुल 150 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय और महाधिवक्ता ने परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)