खेल की खबरें | श्रेयस अय्यर ने कहा था, मेरे शतक की चिंता मत करो: शशांक सिंह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. शशांक सिंह की गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी के कारण श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले शतक से चूक गए लेकिन इस बल्लेबाज ने बाद में खुलासा किया कि पंजाब किंग्स के कप्तान ने ही उन्हें उनके शतक की परवाह के बिना बड़े शॉट खेलने की हिदायत दी थी।

अहमदाबाद, 26 मार्च शशांक सिंह की गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी के कारण श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले शतक से चूक गए लेकिन इस बल्लेबाज ने बाद में खुलासा किया कि पंजाब किंग्स के कप्तान ने ही उन्हें उनके शतक की परवाह के बिना बड़े शॉट खेलने की हिदायत दी थी।

जब पंजाब की पारी का 20वां ओवर शुरू हुआ तब श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे। शशांक ने मोहम्मद सिराज के इस ओवर में पांच चौके लगाए जिससे अय्यर को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। नाबाद 44 रन की पारी खेलने वाले शशांक ने कहा कि अय्यर ने उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने के लिए नहीं कहा था।

पंजाब किंग्स की 11 रन से जीत के बाद शशांक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैंने स्कोरबोर्ड नहीं देखा। लेकिन पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद मैंने स्कोरबोर्ड देखा और श्रेयस 97 रन पर थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ नहीं कहा। वह मेरे पास आए और मुझसे कहा, शशांक मेरे शतक की चिंता मत करो। निश्चित तौर पर मैं उनसे कहने जा रहा था कि क्या मुझे एक रन लेकर स्ट्राइक उन्हें देनी चाहिए।’’

शशांक ने कहा, ‘‘यह कहने के लिए बहुत बड़ा दिल और साहस चाहिए क्योंकि टी20 में खासकर आईपीएल में शतक आसानी से नहीं बनते।’’

शशांक ने कहा कि अय्यर का संदेश स्पष्ट था कि गेंदबाज पर आक्रमण करते रहो।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रेयस ने मुझसे कहा शशांक जाओ और हर गेंद पर चौका या छक्का लगाने की कोशिश करो। इससे मुझे और भी अधिक आत्मविश्वास मिला। हम सभी जानते हैं कि आखिर में यह टीम गेम है लेकिन फिर भी उन परिस्थितियों में इतना निस्वार्थ होना मुश्किल है। लेकिन श्रेयस उनमें से एक है। मैं उन्हें पिछले 10-15 वर्षों से जानता हूं। वह बिल्कुल भी नहीं बदला है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\