विदेश की खबरें | पंजाब में कुशासन से स्तब्ध हूं: सुखबीर बादल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर पंजाब में दो महीने पहले सत्ता में आने के बाद से कथित तौर पर कानून-व्यवस्था खराब होने को लेकर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से राज्य में जिस तरह का ‘‘कुशासन’’ है, उससे वह स्तब्ध हैं।

जलालाबाद (पंजाब), 16 मई शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर पंजाब में दो महीने पहले सत्ता में आने के बाद से कथित तौर पर कानून-व्यवस्था खराब होने को लेकर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से राज्य में जिस तरह का ‘‘कुशासन’’ है, उससे वह स्तब्ध हैं।

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख बादल ने यहां एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘पंजाब में 27 हत्याएं हुई हैं। 24 किसानों ने आत्महत्या की है और 61 युवाओं ने मादक पदार्थ के अत्यधिक सेवन के कारण अपनी जान गंवाई है। आम आदमी को सहायता प्रदान करने और कानून का शासन सुनिश्चित करने के बजाय ... मुख्यमंत्री भगवंत मान चंडीगढ़ में बनावटी तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप ने यही बदलाव करने का वादा किया था, तो पंजाबियों के लिए राज्य के इतिहास के सबसे बुरे दौर में से एक है।’’

बादल ने आप पर वोट हासिल करने के लिए राज्य के लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी का मादक पदार्थ के खतरे से निपटने का कोई इरादा नहीं है। बादल ने साथ ही मांग की कि केंद्र गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दे।

उन्होंने दावा किया कि किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है और उच्च निर्यात कीमतों के लाभ से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परोक्ष तौर पर, यही दलील स्टील और सीमेंट निर्यात पर लागू नहीं की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा निर्यात की अनुमति दिए जाने के बाद हमने स्टील और सीमेंट की कीमतों में भारी वृद्धि देखी, जिससे कॉरपोरे घरानों को फायदा हुआ। लेकिन गेहूं को निर्यात करने की अनुमति नहीं दी जा रही है क्योंकि किसानों की सरकार में कोई आवाज नहीं है।’’

बादल ने कहा कि गेहूं के निर्यात की अनुमति देने से किसानों को बेमौसम बारिश और उच्च तापमान के कारण कम पैदावार के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलती। उन्होंने कहा कि आप सरकार इस घटना को प्राकृतिक आपदा घोषित कराने में विफल रही है।

राज्य सरकार को किसानों के साथ जबरदस्ती का मुद्दा केंद्र के साथ उठाना चाहिए और उनके लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजे की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं करने से राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और सभी हितधारकों को प्रभावित करेगा।’’

भारत ने बढ़ती घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के तहत गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अमित माधव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\