देश की खबरें | शिवेसना नेता ने ठाकरे की आलोचना को लेकर दानवे पर निशाना साधा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जालना, 18 अक्टूबर शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर ने रावसाहेब दानवे के उस बयान को लेकर उनपर निशाना साधा, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने घर से बाहर निकलकर राज्य के बारिश प्रभावित इलाकों को दौरा क्यों नहीं करते।

खोतकर ने कहा कि भाजपा को हर बात पर राजनीति करने से बाज आना चाहिये।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: कांग्रेस का सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, चुनावी प्रचार गाने के जरिए कहा – बोले बिहार, बदलें सरकार.

खोतकर ने यह भी कहा कि ठाकरे भारी बारिश के बाद हालात का जायजा लेने के लिये सोलापुर और परभणी जिलों के दौरे पर हैं।

दानवे ने शनिवार को औरंगाबाद के पैठान में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा था कि सत्ता में बैठे लोगों को परेशानियों से जूझ रहे लोगों से मिलना चाहिये, लेकिन ठाकरे महामारी के चलते अपने घर से बाहर ही नहीं निकल रहे।

यह भी पढ़े | Lahore Think Fest: शशि थरूर के बयान पर बीजेपी का हमला, PAK और कांग्रेस का ये रिश्ता क्या कहलाता है, जवाब दें राहुल लाहौरी.

दानवे पर पलटवार करते हुए खोतकर ने कहा कि भाजपा नेता को मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, ''उद्धव जी घर पर नहीं बैठे हैं। वह सोलापुर और परभणी के दौरे पर हैं। भाजपा नेताओं को हर बात पर राजनीति करना बंद कर देना चाहिये।''

राज्य के पूर्व मंत्री खोतकर ने कहा, ''यह संकट का समय है। भाजपा को किसानों का साथ देना चाहिये, लेकिन इसके बजाय वे राजनीति कर रहे हैं।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)