देश की खबरें | आईयूएमएल प्रमुख के खिलाफ केरल के मुख्यमंत्री के बयान पर विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रमुख पनक्कड सादिक अली शिहाब थंगल के खिलाफ केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की टिप्पणियों पर कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी।
तिरुवनंतपुरम, 18 नवंबर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रमुख पनक्कड सादिक अली शिहाब थंगल के खिलाफ केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की टिप्पणियों पर कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस और मुस्लिम लीग के नेताओं ने आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता विजयन के बयान उनके और उनकी पार्टी की, सांप्रदायिक ताकतों से करीबी सांठगांठ को जाहिर करते हैं।
मुख्यमंत्री ने रविवार को पलक्कड उपचुनाव में एलडीएफ उम्मीदवार पी सरीन के लिए प्रचार करते हुए आईयूएमएल अध्यक्ष थंगल की आलोचना की थी और कहा था कि वह जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।
कांग्रेस नीत यूडीएफ में दूसरे सबसे बड़े सहयोगी दल आईयूएमएल ने विजयन के खिलाफ पलटवार करते हुए पार्टी के मुखपत्र ‘चंद्रिका’ में संपादकीय लिखा।
इसमें आईयूएमएल ने कहा कि केरल के लोग पनक्कड थंगल को प्यार से सांप्रदायिक सौहार्द का अग्रदूत कहते हैं और विजयन को ‘उनकी योग्यताओं का आकलन’ नहीं करना चाहिए।
लेख में कहा गया कि मुख्यमंत्री विजयन द्वारा थंगल की योग्यता का आकलन करने का प्रयास सांप्रदायिक ताकतों से उनकी और उनकी पार्टी की करीबी को झलकाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)