जरुरी जानकारी | अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर बढ़त में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में लगभग पांच प्रतिशत से अधिक का उछाल आया।

नयी दिल्ली, 28 जून अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में लगभग पांच प्रतिशत से अधिक का उछाल आया।

इससे पहले, अमेरिकी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स और कुछ अन्य निवेशकों ने अडाणी समूह की कंपनियों में अतिरिक्त हिस्सेदारी करीब एक अरब डॉलर में खरीदी। इसके बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई।

अडाणी समूह जनवरी में अमेरिकी शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के धोखाधड़ी के आरोप के बाद बाजार में धारणा को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई में 5.34 प्रतिशत बढ़त के बाद बंद हुआ।

अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर 5.93 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स का शेयर 5.12 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस का शेयर 2.26 प्रतिशत, अडाणी विल्मर का शेयर 1.83 प्रतिशत, एसीसी का शेयर 1.31 प्रतिशत, अडाणी पावर का शेयर 0.59 प्रतिशत और अम्बुजा सीमेंट्स का शेयर 0.07 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।

हालांकि अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.16 प्रतिशत और एनडीटीवी का शेयर 0.32 प्रतिशत गिरकर बंद हुए।

सूत्रों ने बताया कि निवेशकों ने समूह की प्रमुख अडाणी एंटरप्राइजज लिमिटेड से एकल ब्लॉक कारोबार में 1.8 करोड़ शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\