देश की खबरें | शाह ने गुजरात में मनाया उत्तरायण का पर्व, पतंग उड़ाने का आनंद लिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की जिसमें उन्होंने पहले दिन मकर संक्रांति के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ पतंग उड़ाने का आनंद लिया।
अहमदाबाद, 14 जनवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की जिसमें उन्होंने पहले दिन मकर संक्रांति के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ पतंग उड़ाने का आनंद लिया।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, शाह ने उत्तरायण पर्व के अवसर पर आज सुबह शहर के मेमनगर इलाके में शांतिनिकेतन अपार्टमेंट की छत पर पतंग उड़ाई। गुजरात में मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहा जाता है।
गांधीनगर से लोकसभा सदस्य शाह के साथ इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, शहर की महापौर प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिन पटेल और स्थानीय भाजपा नेता तथा निगम पार्षद थे।
विज्ञप्ति के अनुसार शाह, उनकी पत्नी सोनलबेन और पुत्र जय शाह ने जमालपुर क्षेत्र में स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
गृह मंत्री आज घाटलोदिया इलाके में 920 आवासों और एक नए पुलिस थाना भवन की आधारशिला रखेंगे।
विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि बुधवार को वह अंबोद गांव के पास साबरमती नदी के एक बैराज की आधारशिला रखेंगे और इसी स्थान से गांधीनगर के मनसा में एक सर्किट हाउस का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से करेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार शाह साणंद को कलोल से जोड़ने वाली दो लेन की एक सड़क को चार लेन वाली सड़क में बदलने की परियोजना का शुभारंभ भी करेंगे। दोपहर में, वह शैक्षणिक संस्थान कलोल तालुका केलवानी मंडल के परिसर में एक सभागार का उद्घाटन करने के बाद कलोल के लोगों को संबोधित करेंगे।
विज्ञप्ति में बताया गया कि शाह बुधवार शाम को गांधीनगर के सैज गांव के पास एक रेलवे अंडरब्रिज और शहर के बोपल इलाके में कृष्णा शाल्बी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल में गुजरात के पहले बोन बैंक का उद्घाटन करेंगे।
वह 16 जनवरी को मेहसाणा जिले के वडनगर शहर का दौरा करेंगे और एक संग्रहालय तथा एक खेल परिसर सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
वह शहर स्थित साइंस कॉलेज में एक सभा को भी संबोधित करेंगे, हाटकेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे और मेहसाणा में गणपत विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह शाम को अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए ‘फास्ट-ट्रैक इमिग्रेशन’ कार्यक्रम का आरंभ करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)