देश की खबरें | आसियान भारत संगीत महोत्सव के तीसरे संस्करण में प्रस्तुति देंगे शान और जसलीन रॉयल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आसियान भारत संगीत महोत्सव के तीसरे संस्करण में देश की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के 10 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा तथा भारत और आसियान देशों के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

नयी दिल्ली, 29 नवंबर आसियान भारत संगीत महोत्सव के तीसरे संस्करण में देश की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के 10 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा तथा भारत और आसियान देशों के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस कार्यक्रम में शान, रघु दीक्षित, जसलीन रॉयल के साथ ही वियतनाम से ‘बुक तुओंग’, कंबोडिया से ‘चेत कंचना’ और मलेशिया से ‘फ्लोर 88’ अपने स्वरों से जादू बिखेरेंगे।

विदेश मंत्रालय द्वारा सहर इंडिया के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा यह संगीत समारोह शुक्रवार को पुराना किला में शुरू होगा।

इस महोत्सव का उद्घाटन विदेश मंत्री एस. जयशंकर और सभी 10 आसियान सदस्य देशों के राजदूत करेंगे।

उद्घाटन समारोह में म्यांमा के ‘एमआरटीवी मॉडर्न म्यूजिक बैंड’, कंबोडिया के ‘चेत कंचना’, वियतनाम के ‘बुक तुओंग’, द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट और शान द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

सहर इंडिया के संस्थापक निदेशक संजीव भार्गव ने एक बयान में कहा, ‘‘संगीत सिर्फ एक प्रदर्शन से कहीं ज्यादा है-यह हमारी साझा मानवता, हमारी उम्मीदों और हमारे सपनों की अभिव्यक्ति है। आसियान भारत संगीत महोत्सव हमें हमारी अलग-अलग पृष्ठभूमियों के बावजूद, संगीत के माध्यम से एक करने की शक्ति का स्मरण कराता है।’’

यह संगीत महोत्सव आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत गहरे सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है।

भार्गव ने कहा, ‘‘यह महोत्सव सिर्फ प्रतिभा दिखाने के लिए ही नहीं, बल्कि वर्षों में बनाए गए हमारे संबंधों की खुशी मनाने का अवसर भी है।’’

शनिवार को रॉक बैंड ‘वेस्टर्न घाट’ और सुकृति तथा प्रकृति की शानदार जोड़ी के सुर सजेंगे। इसके बाद दूसरी शाम ब्रुनेई दारुस्सलाम से ‘ट्रॉपिकल हॉर्नबिल्स’, मलेशिया से ‘फ्लोर 88’ और थाईलैंड से ‘टेलीविजन ऑफ’ की भी प्रस्तुति होगी।

महोत्सव का रविवार को भव्य समापन होगा, जिसमें जसलीन रॉयल, सिंगापुर से सबसोनिक आई, इंडोनेशिया से मिलेडेनियल्स, लाओ पीडीआर से ताई अकार्ड और फिलीपीन से काइया प्रस्तुति देंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\