मकान खाली कराये जाने पर दिल्ली से पैदल हरदोई जा रहे सात मजदूरों का पुलिस ने पुनर्वास कराया
जमात

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल किराया नहीं देने पर मकान मालिक द्वारा मकान खाली कराये जाने पर अपने सामान के साथ पैदल ही उत्तर प्रदेश के हरदोई जा रहे सात मजदूरों को दिल्ली पुलिस ने वापस उनके किराये के आवास में रखवा दिया।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों ने सात मजदूरों को दक्षिण दिल्ली के बारापुला से सराय काले खॉं की ओर पैदल जाते हुए देखा।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मजदूरों ने पूछे जाने पर कहा कि किराया नहीं दे पाने पर उनके मकान मालिक ने उन्हें मकान से निकाल दिया।

उन्होंने बताया कि ये मजदूर दिल्ली के जनकपुरी इलाके में काम करते थे।

ठाकुर ने बताया कि उनके मकान मालिक से संपर्क किया गया और उन्हें किराया माफ करने के लिये मनाया गया जो राजी हो गये और फिर मजदूरों को डीटीसी की एक बस से ब्रह्मपुरी स्थित उनके किराये के इस आवास में पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि मजदूरों को एक गैस सिलेंडर और एक महीने का राशन भी दिया गया।

एक अन्य घटना में आगरा के तीन कामगारों को पुलिस ने अरविंद मार्ग पर देखा और उन्हें दक्षिण दिल्ली में एक आश्रय गृह ले जाया गया। वे लोग पंजाब में अंबाला के एक गांव के निवासी हैं। वे आगरा से आ रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)