देश की खबरें | पशु तस्करी के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस ने बताया कि जिले के बंकी इलाके में एक मवेशी का वध होने के बाद शनिवार की रात्रि से तनाव फैल गया था और इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

जियो

पुलिस ने बताया कि जिले के बंकी इलाके में एक मवेशी का वध होने के बाद शनिवार की रात्रि से तनाव फैल गया था और इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से दो, चार पहिया वाहन, वध में प्रयुक्त औजार व गोमांस बरामद किया है, वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर व रासुका के तहत कार्रवाई की जायेगी ।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के आन्ध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 246 नए मरीज पाए गए, 2 की मौत: 15 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम को कस्बा बंकी के ग्राम मोहम्मदपुर मजरा कोडरमऊ स्थित बाग में प्रतिबंधित पशुओं का वध किए जाने की सूचना मिली । उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम ने सात शातिर पशु तस्करों रईस, शकील, नसीम, आजाद, आमिर, तौफीक एवं रिन्कू सिंह को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से वध करने में प्रयुक्त औजार दो बांका एक रस्सी व दो, चार पहिया वाहन तथा करीब चार क्विंटल पशु मांस बरामद किया गया।

यह भी पढ़े | दिल्ली में 20 जून से हर दिन होगी 18,000 COVID-19 संक्रमित की जांच.

इसके अलावा एक अन्य आरोपी लखनऊ निवासी सुफियान उर्फ अण्डा की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम दबिश दे रही है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर व रासुका अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\