जरुरी जानकारी | उतार चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 60 अंक ऊंचा रहा, निफ्टी 11,350 अंक से ऊपर बंद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत और घरेलू बाजार में उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेसेक्स 60 अंक ऊंचा बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,350 अंक से ऊपर रहा।

मुंबई, सात सितंबर वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत और घरेलू बाजार में उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेसेक्स 60 अंक ऊंचा बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,350 अंक से ऊपर रहा।

कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 459.18 अंक के दायरे में ऊपर नीचे हुआ। अंत में यह पिछले दिन के मुकाबले 60.05 अंक यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 38,417.23 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Dr Tsering Landol: लद्दाख की पहली महिला डॉक्टर, माइनस 35 डिग्री तापमान में करती थीं मरीजों की सेवा.

इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी सूचकांक 21.20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 11,355.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में हिन्दुस्तार युनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) में सबसे ज्यादा 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। टीसीएस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडिया के शेयर मूल्य में भी लाभ में रहे।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: डॉक्टर कफील खान कांग्रेस के करीब, पार्टी में हो सकते हैं शामिल.

इसके विपरीत महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, अल्ट्रा टेक सीमेंट और ओएनजीसी के शेयर मूल्य गिरावट में रहे।

आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख नरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि बाजार में कारोबार की शुरुआत मिले जुले रुख के साथ हुई। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के साथ ही निवेशकों ने अमेरिका- चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुये भी निवेशकों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

एशियाई बाजारों में शंघाई, हांग कांग और टोक्यो के बाजारों में नुकसान रहा जबकि सोल शेयर बाजार फायदे के साथ बंद हुये। यूरोप के बाजारों में शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई, वहीं अमेरिका के बाजारों में अवकाश रहा।

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल 1.73 प्रतिशत घटकर 41.91 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।

विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 21 पैसे गिरकर 73.35 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\