जरुरी जानकारी | आरबीआई की मौद्रिक नीति घोषणा के साथ सेंसेक्स 582 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 582 अंक लुढ़क गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर रेपो में बदलाव नहीं करने के निर्णय की घोषणा के बाद बाजार नीचे आया।
मुंबई, आठ अगस्त स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 582 अंक लुढ़क गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर रेपो में बदलाव नहीं करने के निर्णय की घोषणा के बाद बाजार नीचे आया।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 581.79 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,886.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 669.07 अंक लुढ़क कर 78,798.94 अंक तक चला गया था।
एनएसई निफ्टी भी 180.50 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,117 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 217.8 अंक का गोता लगा गया था।
विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और अमेरिका तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के साथ बाजार नीचे आया। निवेशकों ने पहली तिमाही के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अनुमान में वृद्धि और आर्थिक वृद्धि उम्मीद से नरम रहने को देखते हुए सतर्क रुख अपनाया।’’
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को उम्मीद के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार नौवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। आरबीआई ने कहा कि खाने के सामान की ऊंची महंगाई को नरअंदाज नहीं किया जा सकता और इसके अन्य क्षेत्रों पर प्रभाव को रोकने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।
सैमको म्यूचुअल फंड के मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) उमेशकुमार मेहता ने कहा, ‘‘आरबीआई ने देखो और इंतजार करो की नीति को अपनाते हुए नीतिगत दर को यथावत रखा है। आरबीआई दुनिया के सबसे बड़े केंद्रीय बैंक अमेरिकी फेडरल रिजर्व से संकेत का इंतजार कर रहा है। इन सबके बीच शेयर बाजारों में मजबूती जारी रहेगी।’’
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं।
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.44 प्रतिशत नीचे आया जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मॉलकैप सूचकांक 0.16 प्रतिशत टूटा।
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे थे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,314.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.83 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 874.94 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 304.95 अंक की तेजी आई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)