जरुरी जानकारी | बिकवाली से सेंसेक्स 667 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,900 अंक से नीचे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश के शेयर बाजारों में सोमवार को बिकवाली दबाव से लगातार चौथे कार्यदिवस गिरावट दर्ज की गई। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निवेशकों में चिंता बढ़ी है जिससे सेंसेक्स 667 अंक गिरकर 37,000 अंक से नीचे चला गया जबकि निफ्टी 10,900 अंक से नीचे उतर गया।

मुंबई, तीन अगस्त देश के शेयर बाजारों में सोमवार को बिकवाली दबाव से लगातार चौथे कार्यदिवस गिरावट दर्ज की गई। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से निवेशकों में चिंता बढ़ी है जिससे सेंसेक्स 667 अंक गिरकर 37,000 अंक से नीचे चला गया जबकि निफ्टी 10,900 अंक से नीचे उतर गया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सोमवार को 667.29 अंक यानी 1.77 प्रतिशत गिरकर 36,939.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 181.85 अंक यानी 1.64 प्रतिशत घटकर 10,891.60 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.

बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में कोटक महिन्द्रा बैंक में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। उसके बाद इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज आटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में भी गिरावट रही।

इसके विपरीत टाइटन, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, लार्सन एण्ड टुब्रो और स्टेट बैंक में लाभ दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.

बाजार कारोबारियों का कहना है कि आरआईएल और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी में जबर्दस्त बिकवाली से बाजार में गिरावट का जोर रहा।

इसके साथ ही विदेशी मुद्रा की निकासी होने, कोविड- 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से निवेशकों में चिंता बढ़ी है।

पूरी दुनिया में 1.80 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित हो चुके हैं। भारत में अब तक 18 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।

वैश्विक बाजारों में शंघाई, टोक्यो, सोल सकारात्मक रुख में बंद हुये जबकि हांग कांग में गिरावट का रुख रहा। यूरोप में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख में हुई।

वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 0.69 प्रतिशत घटकर 43.22 डालर प्रति बैरल रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\