जरुरी जानकारी | कोविड-19 महामारी का प्रकोप बढ़ने के डर से सेंसेक्स 552 अंक गिरा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने और संक्रमण की दूसरी लहर चलने की चिंता में देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 552 अंक गिरकर बंद हुआ वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159 अंक गिर गया।

मुंबई, 15 जून देश दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने और संक्रमण की दूसरी लहर चलने की चिंता में देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 552 अंक गिरकर बंद हुआ वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159 अंक गिर गया।

दिन के कारोबार के दौरान 857 अंकों से अधिक की गिरावट के बाद 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार की समाप्ति पर 552.09 अंक यानी 1.63 प्रतिशत टूटकर 33,228.80 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्निशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 2,177 पदों पर भर्ती, 18 जून से करें अप्लाई.

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 159.20 अंक या 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,813.70 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक के शेयर में दर्ज की गई, इसके अलावा एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में भी बिकवाली देखने को मिली।

यह भी पढ़े | FACT CHECK: Sir Ganga Ram Hospital के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी.

दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, सन फार्मा और ओएनजीसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दूनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंका के चलते वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत देखने को मिले।

कारोबारियों ने कहा कि चीन और अमेरिका में इस घातक बीमारी की वापसी की खबर से आर्थिक सुधार की उम्मीद फीकी पड़ने लगी है।

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े मामलों की संख्या 79 लाख से अधिक हो गई है और अब तक इससे 4.33 लाख लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3.32 लाख हो गई है जबकि 9,520 लोगों की इससे मौत हुई है।

शंघाई, हांग कांग, टोक्यो और सिओल के बाजारों में भी 4.76 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के शेयर बाजारों में भी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.93 प्रतिशत गिरकर 38.37 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\