जरुरी जानकारी | बिकवाली से सेंसेक्स 136 अंक नीचे, निफ्टी 11,650 से नीचे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों से संकेत पाकर बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का जोर रहा जिससे सेंसेक्स 136 अंक गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई, 30 अक्टूबर वैश्विक बाजारों से संकेत पाकर बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का जोर रहा जिससे सेंसेक्स 136 अंक गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ।

इनफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स में गिरावट रही।

यह भी पढ़े | PM’s Gujarat visit: पीएम मोदी ने आरोग्य वन, एकता मॉल और पोषक पार्क का किया उद्घाटन, जानिए इनकी खासियत.

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में दिन में कुल 746 अंक का उतार- चढ़ाव आया और अंत यह पिछले दिन के मुकाबले 135.78 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 28.40 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 11,642.40 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | PM Modi Inaugurates Arogya Van: गुजरात में PM Modi ने आरोग्य वन का किया उद्घाटन, जानें इसकी खासियत.

बीएसई सेंसेक्स में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत का नुकसान हुआ। मारुति, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।

इसके विपरीत टाटा स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस लाभ में रहे।

एलकेपी सिक्युरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कारोबार के दौरान बाजार में काफी उतार चढ़ाव रहा। वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली का जोर रहा। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में देर से आई बढ़त से बाजार का कुछ सहारा मिला। दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित होने से पहले रिलायंस में बढ़त दर्ज की गई।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सप्ताह के दौरान बाजार की धारणा चिंता वाली दिखाई दी। एक तरफ यूरोपीय देशों में कोविड- 19 महामारी के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ी है जबकि दूसरी तरफ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुये बाजार में अनिश्चितता है।

शंघाई, हांग कांग, सिओल और टोक्यो के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। उधर, यूरोप के शेयर बाजारों में भी शुरुआत बढ़त से रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.58 प्रतिशत बढ़कर 38.48 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\