जरुरी जानकारी | शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 191 अंक टूटा

मुंबई, 24 दिसंबर शेयर बाजार में क्रिसमस से पहले पिछले तीन दिन से जारी तेजी पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 191 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। आईटी क्षेत्र में तेजी के बावजूद बैंक, वित्तीय और बिजली शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।

कारोबारियों के अनुसार विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने और वैश्विक बाजारों में नरम रुख का भी घरेलू बाजार पर प्रभाव पड़ा।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 190.97 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट क साथ 57,124.31 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.85 अंक यानी 0.40 प्रतिशत टूटकर 17,003.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 2.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में एनटीपीसी रही। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और डा. रेड्डीज भी नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स विप्रो और इन्फोसिस शामिल हैं। इनमें 3.08 प्रतिशत तक की तेजी रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में नरम रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रहने से बाजार दोपहर की तेजी को गंवाते हुए नुकसान में बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत दखल रहने वाले शेयरों में बिकवाली दबाव का बाजार पर असर पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन मामलों में वृद्धि, कई विकसित देशों में मौद्रिक नीति रुख कड़ा किये जाने तथा मुद्रास्फीति को लेकर चिंता के बीच बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। दवा, रियल्टी और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों ने बाजार को नीचे लाया। गिरावट के बीच भी आईटी शेयरों में मजबूती रही।’’

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 112.57 अंक यानी 0.10 प्रतिशत जबकि निफ्टी 18.55 अंक यानी 0.10 प्रतिशत मजबूत हुए।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार की नजर कोविड स्थिति पर है। कोई भी सकारातमक खबर से सूचकांक को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। ऐसा नहीं होने पर उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और जापान का निक्की नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत टूटकर 76.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 23 पैसे मजबूत होकर 75.03 पर बंद हुई।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार एफआईआई पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से बिकवाल बने हुए हैं और उन्होंने बृहस्पतिवार को 271.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)