जरुरी जानकारी | सकारात्मक शुरुआत के बाद सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एशियाई बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच मासिक डेरिवेटिव सौदों की कटान से पहले प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को तेजी के बाद गिरावट देखी गई।

मुंबई, 27 मई एशियाई बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच मासिक डेरिवेटिव सौदों की कटान से पहले प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को तेजी के बाद गिरावट देखी गई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 67.33 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,950.19 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 11.20 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 15,290.25 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचयूएल और मारुति भी लाल निशान में थे।

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाइटन और एचसीएल टेक हरे निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 379.99 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 51,017.52 पर और निफ्टी 93 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 15,301.45 पर बंद हुआ था।

कारोबारियों ने कहा कि मासिक वायदा और विकल्प (एफएंडओ) अनुबंधों की समाप्ति से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव है।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\