जरुरी जानकारी | सेनोरेस फार्मा का शेयर पहले दिन के कारोबार में करीब 43 प्रतिशत चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का शेयर सोमवार को 391 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 43 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का शेयर सोमवार को 391 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 43 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 51.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 593.70 रुपये पर शुरुआत की। दिन के कारोबार के दौरान यह 55.75 प्रतिशत उछलकर 609 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 42.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 557.80 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में यह 53.45 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 600 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 42.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 557.05 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,568.87 करोड़ रुपये रहा।

मात्रा के लिहाज से बीएसई पर कंपनी के 10.98 लाख शेयरों का कारोबार हुआ और दिन के दौरान एनएसई में 142.34 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ।

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के 582 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन मजबूत निवेशकों की भागीदारी के बीच 93.69 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

आरंभिक शेयर बिक्री का मूल्य दायरा 372-391 रुपये प्रति शेयर था।

अहमदाबाद स्थित कंपनी के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का ताजा निर्गम और प्रचर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 82.11 करोड़ रुपये मूल्य के 21 लाख शेयरों तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\