देश की खबरें | मौजूदा चुनावों और उपचुनावों में जब्ती 1,000 करोड़ रुपये के पार पहुंची: निर्वाचन आयोग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बताया कि झारखंड, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान 1,082 करोड़ रुपये की जब्ती की गई।
नयी दिल्ली, 18 नवंबर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बताया कि झारखंड, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान 1,082 करोड़ रुपये की जब्ती की गई।
आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र और झारखंड में इस बार के विधानसभा चुनाव में जब्त की गई राशि 2019 के विधानसभा चुनावों में की गई जब्ती से सात गुना अधिक है।
आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र और झारखंड से कुल मिलाकर 858 करोड़ रुपये की जब्ती की जानकारी मिली है।
आयोग ने बताया कि 2019 विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र में 103.61 करोड़ रुपये और झारखंड में 18.76 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी।
आयोग के मुताबिक, जब्ती में नकदी, शराब, मादक पदार्थ, मुफ्त उपहार और अन्य चीजें शामिल थीं। आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र के सभी जिलों में जब्ती दर्ज की गई, जो पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में बहुत अधिक है।
प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा किए गए कुछ अभियानों में पालघर जिले के वाडा थानाक्षेत्र में एक जीप से 3.70 करोड़ रुपये की नकदी जब्त करना शामिल है।
आयोग के मुताबिक, झारखंड में भी रिकॉर्ड जब्ती हुई और इस बार मुख्य मुद्दा अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने का था।
आयोग ने बताया कि इसके परिणामस्वरूप अवैध खनन सामग्री और मशीनों की जब्ती हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)