देश की खबरें | कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में गुप्त मदान होगा, पता नहीं चल सकता कि किसने किसे वोट दिया: मिस्त्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में गुप्त मतदान होगा और यह पता नहीं लगाया जा सकता कि किसने किसे वोट दिया तथा किस राज्य से किसी उम्मीदवार को कितने वोट मिले।

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में गुप्त मतदान होगा और यह पता नहीं लगाया जा सकता कि किसने किसे वोट दिया तथा किस राज्य से किसी उम्मीदवार को कितने वोट मिले।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया है कि दोनों उम्मीदवारों के लिए समान अवसर हो।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर उम्मीदवार हैं।

मिस्त्री ने संवाददाताओं से बातचीत में मतदान की पूरी प्रक्रिया और तौर-तरीकों की जानकारी दी तथा मतपेटी और मतपत्र की झलक भी पेश की।

मिस्त्री ने यह भी कहा कि मतदान के बाद उम्मीदवारों की एजेंट की मौजूदगी में मतपेटियों को सीलबंद किया जाएगा और फिर संबंधित राज्यों के निर्वाचन अधिकारी इन पेटियों को लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया, ‘‘मतगणना से पहले उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतपेटियों की सील को खोला जाएगा और सभी मतपत्रों को मिलाया जाएगा।’’

उनके अनुसार, कांग्रेस मुख्यालय में ही स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया जहां मतपेटियां रखी जाएंगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव पूरी तरह से गोपनीय होगा। यह पता नहीं चल पाएगा कि किसने किसे वोट दिया और किस राज्य से किसी उम्मीदवार को कितने वोट मिले।’’

मिस्त्री ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर एक शिकायत आई थी जिसका समाधान कर लिया गया है।

इससे पहले, थरूर ने मंगलवार को कहा था कि कि वह केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से यह सार्वजनिक स्पष्टीकरण की उम्मीद करते हैं कि चुनाव गुप्त मतदान के जरिये होगा, दिल्ली में उम्मीदवारों एवं उनके एजेंट के समक्ष सीलबंद मतपेटियां खोली जाएंगी और मतगणना आरंभ होने से पहले ही सभी मतपत्रों को मिला लिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\