देश की खबरें | केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद लापता हुए लोगों की तलाश का काम जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के वायनाड जिले में दो दिन पहले हुए भूस्खलन के बाद बचावकर्मी प्रतिकूल परिस्थतियों में भी तलाश एवं बचाव अभियान जारी रहे हैं लेकिन कई लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

वायनाड (केरल), एक अगस्त केरल के वायनाड जिले में दो दिन पहले हुए भूस्खलन के बाद बचावकर्मी प्रतिकूल परिस्थतियों में भी तलाश एवं बचाव अभियान जारी रहे हैं लेकिन कई लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

बचावकर्मी नष्ट हो चुके घरों और इमारतों में लोगों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन चारों ओर मलबा होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बुधवार शाम तक के आधिकारिक अनुमान के अनुसार, भूस्खलन प्रभावित वायनाड में अब भी 191 लोग लापता हैं, जबकि सूत्रों का मानना है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए मुंडक्कई जैसे क्षेत्रों में तलाश एवं बचाव अभियान चलाने के लिए जेसीबी जैसे उपकरणों की जरुरत है।

वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान तेज करने के प्रयास में मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों को जोड़ने के लिए 190 फुट लंबा ‘बेली ब्रिज’ बनाया जा रहा है और बृहस्पतिवार शाम तक इसके पूरे होने की उम्मीद है।

रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि तेजी से पुल का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मद्रास इंजीनियर्स ग्रुप की टीम चूरलमाला में तेजी से पुल का निर्माण कर रही है। टीम प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों और बढ़ते जल स्तर के बावजूद दृढ़ता और समर्पण का प्रदर्शन कर रही है।''

वायनाड जिले में मंगलवार तड़के मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\