नयी दिल्ली, 21 मार्च पिछले महीने विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ दिल्ली में हार जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा करते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपनी दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब के पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया।
भारद्वाज ने गोपाल राय का स्थान लिया है, जबकि सिसोदिया ने पंजाब का प्रभार संभाला है। पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां वर्तमान में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है।
ये निर्णय ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान लिए गए।
बदलावों की घोषणा करते हुए ‘आप’ महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि गोपाल राय को गुजरात का प्रभार दिया गया है, जहां पार्टी अपना आधार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
राज्यसभा सदस्य पाठक को आप के छत्तीसगढ़ मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पंकज गुप्ता पार्टी की गोवा इकाई की अगुवाई करेंगे।
पंजाब, गुजरात और गोवा में दो साल के भीतर विधानसभा चुनाव होंगे।
‘आप’ ने मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई का प्रमुख बनाया है। पार्टी ने राज्य इकाइयों के लिए सह-प्रभारी भी नियुक्त किए हैं, जिनमें पंजाब के लिए सत्येंद्र जैन, गुजरात के लिए दुर्गेश पाठक और गोवा के लिए अंकुश नारंग, आभाष चंदेला और दीपक सिंघला का नाम शामिल है।
भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को करीब 43.5 प्रतिशत वोट मिले, जो भाजपा से सिर्फ दो प्रतिशत कम है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में भी आधी दिल्ली ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया।’’
आप की दिल्ली इकाई के नए अध्यक्ष भारद्वाज ने कहा , ‘‘हम पार्टी को मजबूत करेंगे और संगठन का विस्तार करेंगे।’’
सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केजरीवाल और पार्टी नेतृत्व को पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने की जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया।
सिसोदिया ने कहा, ‘‘मेरा प्रयास होगा कि आप के सभी नेता, कार्यकर्ता और सरकार, भगवंत मान जी के नेतृत्व में मिलकर पंजाब के लोगों की उम्मीदों को पूरा करें और उनके भरोसे पर खरा उतरें।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY