Samridhi Expressway Accident: कंटेनर चालक, दो RTO अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज, हादसे में 12 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में पुलिस ने कंटेनर चालक और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के दो कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Arrest (Photo Credits: Twitter)

छात्रपति संभाजीनगर, 15 अक्टूबर: महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में पुलिस ने कंटेनर चालक और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के दो कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Samruddhi Expressway Accident: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हुई दुर्घटना पर जताया शोक, मृतक के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी हिरासत में हैं.

छात्रपति संभाजीनगर जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में शनिवार देर रात हुए इस हादसे में 23 लोग घायल हुए थे. मिनीबस की टक्कर एक कंटेनर से हो गई थी जिसे एक्सप्रेसवे पर आरटीओ के दल ने कथित तौर पर रोका था.

बस में 35 लोग सवार थे और यह बुलढाणा से नासिक जा रही थी. पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि कंटेनर चालक बृजेश कुमार चंदेल और दो आरटीओ अधिकारी प्रदीप राठौड़ एवं नितिन कुमार गोनारकर के खिलाफ वैजापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\