देश की खबरें | संभल: शाही जामा मस्जिद के पास अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हिंसक झड़पों में चार लोगों की मौत के कुछ दिन बाद अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया व्यापक अभियान जारी है।

संभल (उप्र), 15 दिसंबर संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हिंसक झड़पों में चार लोगों की मौत के कुछ दिन बाद अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया व्यापक अभियान जारी है।

जिला प्रशासन ने रविवार सुबह से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि सुबह सात बजे से नखासा थाना अंतर्गत हिन्दू पुरा खेड़ा क्षेत्र में मकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

यह इलाका समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर रहमान बर्क के आवास के करीब है। इस अभियान के दौरान एक मकान में घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध भंडार के बारे में पता चला है।

आपूर्ति निरीक्षक योगेश शुक्ला ने बताया कि कार्रवाई के दौरान उन्हें हाजी रब्बान नामक व्यक्ति के घर से 25 सिलेंडर मिले, हालांकि परिवार ने दावा किया कि सिलेंडर एक शादी के लिए हैं, लेकिन वे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए।

शुक्ला ने कहा, " दो सिलेंडर भरे हुए थे और बाकी खाली थे, उन्हें जब्त कर लिया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।"

इस बीच, बिजली विभाग ने भी बिजली चोरी को लेकर अभियान शुरू किया।

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि दीपा सराय में छापेमारी के दौरान अधिकारियों को चार मस्जिदों और एक मदरसे में अवैध बिजली कनेक्शन मिला।

गौतम ने कहा, "कुल लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपये कीमत की 130 मेगावाट बिजली चोरी की जा रही थी। अभियान के दौरान चोरी में शामिल 49 व्यक्तियों की पहचान की गई और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।"

इस बीच, शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा खुलवाए गए भस्मा शंकर मंदिर में

रविवार को विधि विधान और मंत्रोच्चार के बाद दर्शन और पूजा अर्चना शुरू हुई।

मंदिर के महंत आचार्य विनोद शुक्ला ने बताया कि फिलहाल लगभग 20 से 25 श्रद्धालुओं ने यहां आकर पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

शुक्ला ने कहा, “मुझे इस मंदिर का सेवा का अधिकार मिला है, मैं नियमित रूप से इस कर्तव्य का निर्वहन करूंगा। यहां सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गए हैं।”

एक स्थानीय निवासी मोहित रस्तोगी ने मंदिर को फिर से खोलने के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाने और पूजा-पाठ करने के बाद कहा, "मैंने इस मंदिर के बारे में अपने दादाजी से सुना था। हमें अपनी विरासत से दोबारा जुड़ने का मौका देने के लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं।"

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने शनिवार को कहा कि ये कार्रवाई शाही जामा मस्जिद क्षेत्र के आसपास व्यवस्था बहाल करने और अवैध गतिविधियों से निपटने की एक व्यापक पहल का हिस्सा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\