खेल की खबरें | स्टोक्स ने आलोचनाओं के जवाब में कहा, निर्ममता, यह कैसे दिखती है

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आक्रामक शैली में खेलने की ‘बैजबॉल’ शैली अपनाने के बाद पहली बार टेस्ट श्रृंखला गंवाने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सोमवार को इन सुझावों को खारिज कर दिया कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ निर्मम रवैया नहीं अपनाया।

रांची, 26 फरवरी आक्रामक शैली में खेलने की ‘बैजबॉल’ शैली अपनाने के बाद पहली बार टेस्ट श्रृंखला गंवाने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सोमवार को इन सुझावों को खारिज कर दिया कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ निर्मम रवैया नहीं अपनाया।

भारत ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की। भारत की जीत इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति के लिए करारा झटका है जिसकी अब चारों तरफ आलोचना हो रही है।

स्टोक्स से पूछा गया कि क्या भारत के खिलाफ इंग्लैंड का रवैया निर्मम नहीं था, उन्होंने कहा,‘‘निर्ममता। यह क्या है। यह खुद को कैसे पेश करती है। प्रत्येक अपने सर्वश्रेष्ठ इरादों के साथ मैच में उतरता है, जब इसका फायदा नहीं मिलता है तो लोग कहते हैं कि हम निर्मम नहीं हैं। जब आपकी रणनीति कारगर साबित होती है तो लोग कहते हैं कि हम निर्मम हैं।’’

स्टोक्स ने कहा कि निर्मम होने का अर्थ अक्सर गलत लगा दिया जाता है।

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘मैं वास्तव में इसे नहीं समझता। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि हमने वही करने की कोशिश की जो मैच जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता था। इसे बेकार की टिप्पणी माना जा सकता है जब लोग कहते हैं कि हम पर्याप्त निर्मम नहीं थे। इसका क्या मतलब होता है।’’

जो रूट से कप्तानी संभालने वाले स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने ‘बैजबॉल’ रणनीति अपनाई तथा न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। पिछले साल एशेज में भी पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने वापसी करके श्रृंखला 2-2 से बराबर की थी।

स्टोक्स ने कहा,‘‘निश्चित तौर पर हम प्रत्येक मैच और प्रत्येक श्रृंखला जीतना चाहते हैं। यह पहली बार है जब हमें हार मिली, लेकिन आगे हमें कई श्रृंखलाएं खेलनी हैं। पराजित टीम का हिस्सा होना हमेशा निराशाजनक होता है।’’

स्टोक्स ने भारत की जीत का श्रेय रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन तिकड़ी को दिया।

उन्होंने कहा,‘‘अश्विन, जडेजा और कुलदीप और उनके खिलाफ हमारे सामने जो परिस्थितियां थी, वे चुनौतीपूर्ण थी। उन्होंने अनुकूल परिस्थितियों में जिस तरह की गेंदबाजी की, इसका श्रेय उन्हें जाता है।’’

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सोमवार को सुबह के सत्र में तीन ओवर करने के बाद मैदान पर नहीं उतरे लेकिन स्टोक्स ने कहा कि वह फिट हैं।

उन्होंने कहा,‘‘जिम्मी फिट हैं। उनकी मांसपेशियों में थोड़ी अकड़न थी और फिर उनका इस मैच में आगे गेंदबाजी करने का कोई मतलब भी नहीं था।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\