विदेश की खबरें | रूसी बलों ने पूर्वी यूक्रेन पर गोलाबारी तेज की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. दोनेत्सक क्षेत्र के पोकरोव्स्क शहर में लोग मंगलवार को देश के सुदूर पश्चिमी इलाके में जाने के लिए एक ट्रेन में सवार होने के वास्ते कतार में लगे नजर आए। व्हीलचेयर पर बैठे एक व्यक्ति और स्ट्रेचर पर लेटे एक व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ाया गया।
दोनेत्सक क्षेत्र के पोकरोव्स्क शहर में लोग मंगलवार को देश के सुदूर पश्चिमी इलाके में जाने के लिए एक ट्रेन में सवार होने के वास्ते कतार में लगे नजर आए। व्हीलचेयर पर बैठे एक व्यक्ति और स्ट्रेचर पर लेटे एक व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ाया गया।
कतार में लगे कुछ लोगों के साथ उनके कुत्ते और बिल्लियां भी थीं। स्थानीय नागरिक मायकोला कारशेंको ने कहा कि सोमवार को गोलाबारी के दौरान, ‘‘हम भूतल में थे और मेरी बेटी वहां नहीं आ पायी और दरवाजे पर ही उसे छर्रे लग गए। हमें उसे पास के ही एक बाग में दफनाना पड़ा।’’
उन्होंने बताया कि उनके गांव रेमिवका जो यहां से कम से कम 70 किलोमीटर दूर है, वहां चार दिन से भारी गोलीबारी हो रही है और सब कुछ तबाह हो गया है।
..........................
यूक्रेन पर रूस के हमले के कुछ अन्य घटनाक्रम
-परमाणु ऊर्जा प्रमुख: रूस के चेर्नोबिल पर कब्जे से दुर्घटना का खतरा।
-पोलैंड,बुल्गारिया ने कहा कि रूस प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोक रहा है।
-पुतिन को वही मिल रहा है,जो वह नहीं चाहते थे: यूक्रेनी सेना
- रूस के शीर्ष राजनयिक ने यूक्रेन को तृतीय विश्वयुद्ध भड़काने को लेकर आगाह किया।
...........................
अन्य घटनाक्रम
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि महासचिव एंतोनियो गुतारेस और रूस के राष्ट्रपति व्लादिलीर पुतिन सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमत हो गए हैं कि संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति को मारियुपोल में सेना के घेराव वाले संयंत्र से लोगों को निकालने में शामिल किया जाना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने कहा कि मंगलवार को दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान गुतारेस और पुतिन ने ‘‘मानवीय सहायता और संघर्ष क्षेत्रों से लोगों को निकालने’’ के प्रस्तावों पर चर्चा की ।
................
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी राजनयिकों ने पड़ोसी पोलैंड से पश्चिमी शहर ल्वीव में अस्थायी कार्यालयों में लौटना शुरू कर दिया है।
मंत्रालय ने कहा कि राजनयिकों के पहले समूह ने पोलैंड-यूक्रेनी सीमा पार की और मंगलवार की सुबह ल्वीव गए।
..................
चेर्नोबिल: चेर्नोबिल में दुनिया की सबसे भीषण परमाणु आपदा के करीब 36 साल बाद, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर रूसी सैनिकों के कब्जे के बाद वहां हादसे का खतरा काफी बढ़ गया है।
एजेंसी के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा कि विकिरण का स्तर सामान्य है, लेकिन हालात अब भी ‘‘स्थिर’’ नहीं है। परमाणु संयंत्र के अधिकारियों को ‘‘सतर्क रहना होगा।’’
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)