विदेश की खबरें | ड्रोन हमले के एक दिन बाद रूसी हवाई ठिकाने पर लगी आग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. एक दिन पहले रूस ने उसके क्षेत्र में दो सैन्य हवाई अड्डों पर यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमले किए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद रूस ने यूक्रेन में कई मिसाइल दागीं थीं।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

एक दिन पहले रूस ने उसके क्षेत्र में दो सैन्य हवाई अड्डों पर यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमले किए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद रूस ने यूक्रेन में कई मिसाइल दागीं थीं।

कुरस्क के गवर्नर रोमन स्टारोवॉय ने टेलीग्राम संदेश में बताया कि ड्रोन हमले की वजह से कुरस्क हवाई अड्डे पर मौजूद तेल डिपो में आग लग गई और वहां मौजूद कर्मियों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

यूक्रेन के अधिकारियों ने अबतक औपचारिक रूप से ड्रोन हमले की पुष्टि नहीं की है । हालांकि, वह अतीत में भी रूस को निशाना बनाकर किए गए ऐसे हमलों को लेकर जानबूझकर अस्पष्टता की नीति अपनाता रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइल पोडोलिक ने ट्वीट कर मॉस्को पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई चीज दूसरे देश की हवाई सीमा में दागी जाती है तो देर-सबेर अज्ञात हवाई वस्तु वापस वहां जरूर पहुंचती है जहां से दागी गई थी, दुनिया गोल है।

यूक्रेन की सीमा से करीब 500 किलोमीटर दूर रूस में हुए अप्रत्याशित हमले से नौ महीने से जारी जंग के विकराल रूप लेने का खतरा और बढ़ गया है क्योंकि जिन हवाई ठिकानों पर हमला किया गया है उनमें से एक परमाणु हथियारों से हमला करने में सक्षम है।

इस हमले ने रूस के सबसे अहम रणनीतिक सैन्य ठिकाने की सुरक्षा खामी को भी उजागर कर दिया है और उसकी वायु रक्षा के प्रभावी होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तीन रूसी सैनिक मारे गए हैं और चार अन्य मलबे से घायल हुए हैं जबकि दो विमानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। मंत्रालय ने हालांकि, यह नहीं बताया कि किसने ड्रोन से हमले किए हैं, लेकिन रूसी सैन्य ब्लॉगर के मुताबिक बहुत संभव है कि यूक्रेनियन स्काउट ने इन्हें अंजाम दिया है।

मंत्रालय ने बताया कि वोल्गा नदी किनारे सारातोव क्षेत्र स्थित ईगल ठिकाने और पश्चिमी रूस के रेयजान क्षेत्र स्थित दियागिलेवो ठिकाने को यूक्रेन निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\