जरुरी जानकारी | रुपये की तेजी का सिलसिला टूटा, डालर के मुकाबले 17 पैसे गिरावट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. प्रमुख मु्द्राओं के समक्ष अमेरिकी डॉलर की मजबूती तथा कच्चेतेल की बढ़ती कीमत के बीच रुपये में तीन दिन से जारी तेजी पर सोमवार को रोक लग गयी और रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 17 पैसे हल्का हो 72.62 पर बंद हुआ।

मुंबई, 31 मई प्रमुख मु्द्राओं के समक्ष अमेरिकी डॉलर की मजबूती तथा कच्चेतेल की बढ़ती कीमत के बीच रुपये में तीन दिन से जारी तेजी पर सोमवार को रोक लग गयी और रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 17 पैसे हल्का हो 72.62 पर बंद हुआ।

अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार 72.38 रुपये प्रति डालर पर खुला। कारोबार के दौरान डालर का भाव

72.34 के 72.65 के बीच रहा। कारोबार के अंत में रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया।

अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले बंद भाव से 17 पैसे कमजोर होकर 72.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। रुपये का पिछला बंद भाव 72.45 था।

मई के महीने में रुपये में कुल मिला कर प्रति डालर 149 पैसे अथवा 2.01 प्रतिशत की तेजी आई है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 90.07 हो गया।

वैश्विक कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 1.06 प्रतिशत बढ़कर 69.45 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक के पहले बाजार के प्रतिभागी सतर्क रुख बनाए हुए हैं।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 514.56 अंक बढ़कर 51,937.44 अंक पर बंद हुआ।

बाजार के आंकड़ों के अनुसर विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को शेयर बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने इस दौरान 2,412.39 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\