जरुरी जानकारी | रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 83.48 प्रति डॉलर पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख के बीच बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने निचले स्तर से उबरते हुए 11 पैसे मजबूत होकर 83.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बुधवार को अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
मुंबई, 12 जून घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख के बीच बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने निचले स्तर से उबरते हुए 11 पैसे मजबूत होकर 83.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बुधवार को अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि डॉलर सूचकांक में नरमी के बाद घरेलू मुद्रा में तेज सुधार देखने को मिला क्योंकि अमेरिकी आंकड़ों ने मई में उम्मीद से कम मुद्रास्फीति दिखाई। साथ ही घरेलू मोर्चे पर भी मुद्रास्फीति में कमी आई है जिससे स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.56 पर खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्चतम स्तर 83.48 तथा 83.58 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 11 पैसे की तेजी के साथ 83.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे कमजोर होकर 83.59 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.87 रह गया।
ब्रेंट कच्चा तेल 0.59 प्रतिशत बढ़कर 82.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 149.98 अंक की बढ़त के साथ 76,606.57 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी 58.10 अंक बढ़कर 23,322.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशक बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 426.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)