डालर के मुकाबले रुपया 22 पैसे चढ़कर 75.51 रुपये प्रति डालर पर पहुंचा
दुनिया के कई देशों द्वारा अर्थव्यवस्थाओं को खोले जाने की शुरुआत से प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के समक्ष भी डालर में नरमी का रुख रहा।
मुंबई, 12 मई भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले 22 पैसे चढ़कर 75.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज दिये जाने की उम्मीद में रुपये में मजबूती का रुख रहा।
दुनिया के कई देशों द्वारा अर्थव्यवस्थाओं को खोले जाने की शुरुआत से प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के समक्ष भी डालर में नरमी का रुख रहा।
विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार से भी डालर के मुकाबले रुपये में सुधार का रुख रहा।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में कारोबार की शुरुआत 75.89 रुपये प्रति डालर के घटे भाव पर हुई। इसके बाद कारोबार के दौरान यह 75.49 से 75.95 रुपये प्रति डालर के बीच घूमता रहा। अंत में कारोबार की समाप्ति पर भारतीय मुद्रा पिछले दिन के बंद भाव 75.73 रुपये प्रति डालर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 75.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई।
एलकेपी सिक्युरिटीज के जिंस एवं मुद्रा के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शाम आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन का समाचार आने के बाद प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा होने की उम्मीद में रुपये मजबूती में कारोबार करने लगा।’’
दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश स्पेन, इटली और फ्रांस अब धीरे धीरे कारोबारी गतिविधियां शुरू करने की छूट देने लगे हैं। कोविड-19 से होने वाली मौतें और नये संक्रमण की दर घटने के बाद इन देशों में लॉकडाउन में ढिलाई दी जा रही है।
हालांकि, चीन के बुहान शहर में दो दिन के भीतर कोरोना वायरस के छह नये मामले सामने आने और दक्षिण कोरिया में एक माह के अंतराल के बाद नये मामलों में सबसे बड़ा उछाल आने से चिंता बढ़ी है और इसे इस संक्रमण की दूसरी लहर के तौर देखा जा रहा है।
भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के संक्रमण मामलों की संख्या 70,756 तक पहुंच गई है वहीं मरने वालों का आंकड़ा 2,293 तक पहुंच गया है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 42 लाख के करीब पहुंच गई है और पूरी दुनिया में अब तक इस बीमारी से 2.86 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)