डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे टूटकर 75.58 प्रति डॉलर पर

बाजार सूत्रों ने कहा कि वित्तीय बाजार में कारोबारी जोखिम लेने से बच रहे हैं जिसके कारण स्थानीय मुद्रा में सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई।

जमात

मुंबई, 15 मई कच्चे तेल मूल्य में तेजी तथा नीरस वैश्विक संकेतों के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 75.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वित्तीय बाजार में कारोबारी जोखिम लेने से बच रहे हैं जिसके कारण स्थानीय मुद्रा में सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के और ब्योरों का इंतजार है।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.51 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 75.45 से 75.59 रुपये के दायरे में घूमने के बाद अंत में दो पैसे की गिरावट के साथ 75.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की हानि दर्शाता 75.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

साप्ताहिक आधार पर, रुपये में चार पैसे की गिरावट आई है। आठ मई को यह 75.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\