जरुरी जानकारी | डॉलर के मुकाबले रुपया अपरिवर्तित बंद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रुपया अपना शुरूआती लाभ गंवा दिया और कारोबार के अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.98 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ।

मुंबई, दो फरवरी अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रुपया अपना शुरूआती लाभ गंवा दिया और कारोबार के अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.98 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में मजबूत रुख और दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से रुपये को मिले समर्थन को कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि ने बेअसर कर दिया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में विशेष रूप से राजकोषीय सूझ-बूझ पर ध्यान दिये जाने के कारण रुपये पर सकारात्मक प्रभाव हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.91 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान इसमें 82.82 के उच्च स्तर और 82.98 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 82.98 प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ।

रुपया बृहस्पतिवार को 82.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘बजट के आने और पिछले सत्र में अमेरिकी बांड प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में गिरावट के बाद जोखिम वाली संपत्तियों के लिए बढ़ती इच्छा से भारतीय रुपये को समर्थन मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक और आयातकों की ओर से सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों की ओर से डॉलर मांग के कारण बढ़त पर अंकुश लग गया।’’

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.93 रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.17 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.33 अंक की तेजी के साथ 72,085.63 अंक पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\