जरुरी जानकारी | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बिना किसी बदलाव के 84.91 पर बंद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया बिना किसी बदलाव के 84.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मुंबई, 17 दिसंबर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया बिना किसी बदलाव के 84.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती तथा आयातकों व विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की अधिक मांग के कारण रुपये के दबाव में रहने की आशंका है। घरेलू बाजारों में नरमी का असर भी स्थानीय मुद्रा पर पड़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.89 प्रति डॉलर पर खुला। इसने कारोबार के दौरान 84.93 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर को छूआ। अंत में यह बिना किसी बदलाव के 84.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पहले रुपया सोमवार को 11 पैसे की गिरावट के साथ 84.91 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें कमजोर घरेलू बाजारों और अर्थव्यवस्था में सुस्ती की चिंताओं के बीच रुपये के नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की आशंका है। मजबूत डॉलर और विदेशी पूंजी की निकासी से रुपये पर और दबाव पड़ सकता है।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘ निवेशक अमेरिका से खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। वे इस सप्ताह होने वाली अमेरिका की राष्ट्रीय मौद्रिक नीति समिति (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के फैसले पर नजर रख सकते हैं। डॉलर बनाम रुपये की हाजिर कीमत 84.75 से 85.15 के बीच रहने के आसार हैं।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 107.03 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,064.12 अंक की गिरावट के साथ 80,684.45 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 332.25 अंक फिसलकर 24,336 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने इस दौरान 6,409.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\