अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे टूटकर 75.91 पर हुआ बंद
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और राजकोषीय प्रोत्साहन को लेकर स्पष्टता नहीं होने से निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुईं।
मुंबई, 18 मई घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी कोष के लगातार बाहर जाने से रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे टूटकर 75.91 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और राजकोषीय प्रोत्साहन को लेकर स्पष्टता नहीं होने से निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुईं।
इसके अलावा बाजार भागीदारों ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने से आर्थिक सुधार प्रभावित हो सकता है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा गिरावट के साथ 75.85 पर खुली, और आगे कमजोरी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.91 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे कम है।
रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 75.58 पर बंद हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)