जरुरी जानकारी | डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 14 पैसे की तेजी के साथ 75.62 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने तथा अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई जिसका सकारात्मक असर रुपये पर पड़ा।

मुंबई, 29 मई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 14 पैसे की तेजी के साथ 75.62 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने तथा अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई जिसका सकारात्मक असर रुपये पर पड़ा।

बाजार सूत्रों के अनुसार निवंशकों को जनवारी- मार्च तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों का इंतजार है जो शुक्रवार को आने वाला है। इस आंकड़ों से निवेशकों को आगे की दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के चलते हरियाणा ने सील किए सभी बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा लोगों का जमावड़ा- देखें तस्वीरें.

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.71 पर खुला और आगे अधिक मजबूत होता गया। कारोबार के अंत में रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 75.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 75.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | बिहार: बक्सर के क्वारंटीन सेंटर में युवक की खुराक जानकार सभी दंग, खाता है 40 रोटियां, 10 प्लेट चावल.

कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.69 और नीचे में 75.90 तक गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\