Khelo India: धावक आदित्य पिसल ने खेलो इंडिया युवा खेलों बनाया रिकॉर्ड, 100 मीटर दौड़ को 10.62 सेकंड में किया पूरा

धावक आदित्य पिसल रिकॉर्ड समय के साथ सबसे तेज एथलीट बनकर उभरे, जिससे महाराष्ट्र ने मंगलवार को खेलो इंडिया युवा खेलों (केआईवाईजी) की  पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपना दबदबा कायम रखा.

Khelo India (Photo: X)

पटना, 13 मई: धावक आदित्य पिसल रिकॉर्ड समय के साथ सबसे तेज एथलीट बनकर उभरे, जिससे महाराष्ट्र ने मंगलवार को खेलो इंडिया युवा खेलों (केआईवाईजी) की  पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर अपना दबदबा कायम रखा. पिसल ने 100 मीटर दौड़ में 10.62 सेकंड का समय निकालकर 2022 में पंचकूला में सदानंद कुमार द्वारा बनाए गए 10.63 सेकंड के पिछले मीट रिकॉर्ड में सुधार किया. उत्तर प्रदेश के कादिर खान ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में रिकॉर्ड की झड़ी के बीच 400 मीटर का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

यह भी पढें: India vs England: रजत पाटीदार और ये 3 खिलाड़ी जो IPL के कारण इंडिया ए का मैच कर सकतें है मिस, इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता है मौका

पिसल ने बिहार के प्रिंस कुमार (10.64 सेकंड) को पछाड़ा. महाराष्ट्र के रुद्र सचिन शिनी (10.78 सेकंड) ने कांस्य पदक जीता. पिसल, अर्जुन देशपांडे, 110 मीटर बाधा दौड़ के स्वर्ण पदक विजेता सैफ चापेकर और रुद्र शिंदे की महाराष्ट्र की चौकड़ी ने  चार गुणा 100 मीटर की स्पर्धा को 41.55 सेकंड के मीट रिकॉर्ड के साथ जीता.

पहली बार केआईवाईजी में भाग ले रहे कादिर ने सोमवार को बनाए गए 400 मीटर के 47.67 सेकंड के रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 47.34 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता. इस स्पर्धा में बिहार के पीयूष राज (47.43) ने रजत पदक जीता, जबकि कर्नाटक के सईद सबीर (47.50) ने कांस्य पदक जीता.

उत्तर प्रदेश के बबलू कुमार ने लड़कों की 1500 मीटर स्पर्धा में 3:56.36 सेकंड के समय के साथ में स्वर्ण पदक जीता.

राजगीर में भारोत्तोलन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के तुषार चौधरी ने हिमाचल प्रदेश के गोल्डी खान द्वारा 2023 में नागरकोइल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान बनाए गए क्लीन एवं जर्क और कुल भार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

चौधरी ने स्नैच में 126 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 163 किग्रा वजन उठाया. यह उनके वजन वर्ग में 10 किग्रा का सुधार था. यह गोल्डी के कुल वजन से सात किग्रा अधिक था. ओडिशा ने लड़कियों की हॉकी में झारखंड को शूटआउट में 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. यह मुकाबला नियमित समय में 1-1 से बराबरी पर छूटा था. मध्य प्रदेश ने कांस्य पदक जीता.

हरियाणा ने पुरुषों की हॉकी के फाइनल में उत्तर प्रदेश को 1-0 से हराया। पंजाब ने कांस्य पदक जीता. राजस्थान के साइकिलिस्टों ने 30 किमी लड़कों और 20 किमी लड़कियों के टाइम ट्रायल में छह में से पांच पदक जीते. बीकानेर के रामावतार छिम्पा तथा किसान की बेटी मंजू चौधरी ने क्रमशः लड़कों और लड़कियों की श्रेणी में स्वर्ण पदक जीते.

बैडमिंटन में उत्तराखंड के अनीश नेगी ने अपने ही साथी निश्चल चंदन को 21-10, 17-21, 21-16 से हराकर लड़कों के एकल वर्ग का स्वर्ण पदक जीता. छत्तीसगढ़ की तनु चंद्रा ने लड़कियों के एकल वर्ग का स्वर्ण  जीता. उन्होंने दिल्ली की रिशिका नंदी को 21-17, 21-9 से हरया.

लड़कों के युगल वर्ग का स्वर्ण आंध्र प्रदेश के चरण राम तिप्पन्ना और हरि कृष्ण ने जीता, जबकि लड़कियों के युगल वर्ग का खिताब उत्तराखंड की गायत्री रावत और मनसा रावत ने जीता. हरियाणा ने अंडर-17 लड़के और लड़कियों की दोनों श्रेणियों में कुश्ती प्रतियोगिताओं में अपना दबदबा कायम रखते हुए मंगलवार को सात में से चार स्वर्ण पदक जीते.

नैना ने 49 किग्रा केआईवाईजी खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. उनके राज्य के रोविंद (65 किग्रा ग्रीको-रोमन), हर्ष (51 किग्रा) और अर्जुन रुहिल (92 किग्रा) ने पीला तमगा अपने नाम किया.

उत्तर प्रदेश की शिल्पी और आदित्य गुप्ता ने क्रमश: लड़कियों के 61 किग्रा और लड़कों के 55 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. महाराष्ट्र के परम लक्ष्मण लड़कों के 80 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में चैंपियन बने.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\