Rajasthan Government Road Projects: राजस्थान में बनेगी शानदार सड़के, गहलोत सरकार ने 99.41 करोड़ किए मंजूर
राजस्थान सरकार ने विभिन्न सड़क कार्यों के लिए 99.41 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार सुदृढ़ सड़क तंत्र विकसित करने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रतापगढ़ जिले में सड़क विकास कार्यों के लिए 99.41 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.
जयपुर, 21 नवंबर : राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने विभिन्न सड़क कार्यों के लिए 99.41 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार सुदृढ़ सड़क तंत्र विकसित करने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा प्रतापगढ़ जिले में सड़क विकास कार्यों के लिए 99.41 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.
प्रवक्ता ने कहा कि इस स्वीकृति के बाद 101 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों का विकास कार्य हो सकेगा. यह भी पढ़ें : अशोक गहलोत का PM मोदी-शाह पर सीधा वार, कहा- उन्हें लगता है गुजरात में BJP का सफाया हो रहा है
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंजूरी से प्रतापगढ़ जिले में मध्यप्रदेश सीमा से बोरदीया, उठेल, रायपुर, सेवना, उदियाखेड़ी, खेड़ीया माताजी, दुधिया, मोहेड़ा, नौगांव, बनेड़िया, बिरावली, गन्धेर एवं रोकड़िया हनुमानजी प्रसिद्ध तीर्थ स्थान तक तथा भावगढ़ से नौगांव, गौतमेश्वर, बगड़ावद, रतनपुरिया, पण्डावा एवं बोरिया सड़क तक सड़कों को चौड़ा करने एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य पूर्ण हो सकेंगे.