देश की खबरें | विजयवाड़ा में आंबेडकर की प्रतिमा पर 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे : आंध्र प्रदेश के मंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश के मंत्री मेरुगु नागार्जुन ने मंगलवार को कहा कि विजयवाड़ा के पीडब्ल्यूडी ग्राउंड में बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा का निर्माण जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है और इसकी लागत 400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

विजयवाड़ा, चार अप्रैल आंध्र प्रदेश के मंत्री मेरुगु नागार्जुन ने मंगलवार को कहा कि विजयवाड़ा के पीडब्ल्यूडी ग्राउंड में बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा का निर्माण जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है और इसकी लागत 400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि 125 फुट ऊंची प्रतिमा के लिए खर्च की गई राशि पहले ही 268 करोड़ रुपये से बढ़कर 380 करोड़ रुपये हो गई है और राज्य सरकार इस पर खर्च होने वाली लागत में कोई कमी नहीं करेगी।

नागार्जुन ने एक बयान में कहा, “पिछली तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सरकार के विपरीत वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई में हमारी सरकार ने सैकड़ों करोड़ रुपये का एक भूखंड आवंटित किया है”

तेदेपा सरकार ने 100 करोड़ रुपये की लागत में एक अज्ञात स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने की योजना बनाई थी।

मंत्री ने कहा कि प्रतिमा के अलावा, भारतीय संविधान के निर्माता के स्मारक के आसपास और इमारतों के लिए नगरपालिका विभाग से छह करोड़ रुपये सहित 106 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि आवंटित की गई।

उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर कार्य प्रगति पर है और इसी तरह की एक परियोजना हरियाणा में चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\