जरुरी जानकारी | रिवर का मार्च तक भारत में 25 नए स्टोर खोलने का लक्ष्य
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. इलेक्ट्रिक स्कूटर (ईवी) विनिर्माता रिवर ने इस साल मार्च तक देशभर में 25 स्टोर खोलकर अपने खुदरा कारोबार का विस्तार करने की योजना बनाई है।
चेन्नई, पांच जनवरी इलेक्ट्रिक स्कूटर (ईवी) विनिर्माता रिवर ने इस साल मार्च तक देशभर में 25 स्टोर खोलकर अपने खुदरा कारोबार का विस्तार करने की योजना बनाई है।
बेंगलुरु मुख्यालय वाली इस कंपनी ने कोयंबटूर में अपना पहला स्टोर खोला, जो तमिलनाडु में इस तरह की दूसरी सुविधा है। इससे पहले चेन्नई में पहला स्टोर 2024 में स्थापित किया गया था।
रिवर को जापान-मुख्यालय वाली यामाहा मोटर, मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड, दुबई-मुख्यालय वाले अल फुतैम ग्रुप सहित अन्य प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।
अपने विस्तार के तहत कंपनी की योजना राज्य के वेल्लोर, इरोड, तिरुपुर में स्टोर खोलने की है। आने वाले महीनों में यह मैसुरु, बेलगाम, तिरुपति, अहमदाबाद, पुणे, नागपुर और दिल्ली में भी अपनी सुविधाएं स्थापित करेगी।
कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद मणि ने कहा, “चेन्नई में अपने प्रमुख स्टोर की सफलता के बाद हम पूरे तमिलनाडु में स्टोर खोलने को लेकर उत्साहित हैं। हमारे कई कर्मचारी जो शुरू से ही हमारे साथ हैं, वे इसी क्षेत्र से हैं। ....और यह हमारे लिए एक विशेष बाजार है।”
रिवर वर्तमान में अपने स्कूटर ‘इंडी’ की खुदरा कीमत 1,42,999 रुपये (शोरूम दाम) पर बेच रही है। नया स्टोर - राजदुराई ई-मोबिलिटी सुविधा को कोयंबटूर के त्रिची रोड स्थित कोठारी लेआउट में 1,200 वर्ग फुट में स्थापित किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)