पालेकल, चार जुलाई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत ने सोमवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाई जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर राहत महसूस कर रही हैं।
दौरे पर अब तक प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रही मंधाना (नाबाद 94) और शेफाली (नाबाद 71) के बीच पहले विकेट की 174 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में बिना विकेट खोए सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम बड़ी साझेदारियों की बात कर रहे थे और आज हम ऐसा करने में सफल रहे। हमने जिस तरह बल्लेबाजी की उसकी मुझे खुशी है, यह देखकर शानदार लगा।’’
भारतीय कप्तान ने रेणुका सिंह, मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा जैसी गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की जिन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से श्रीलंका को सिर्फ 173 रन पर समेट दिया।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है कि जब भी जरूरत हो तब गेंदबाज विकेट दिला रही हैं।’’
रेणुका ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने मजबूत पक्षों पर काम कर रही हूं, सटीक लेंथ और विविधताओं पर काम कर रही हूं। हमने विकेट को अच्छी तरह पढ़ा और यही कारण है कि हमने पहले गेंदबाजी की। हमें मौसम का भी फायदा मिला। ’’
श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्ट्र सहित दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाने वाली तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने कहा कि वे गेंदबाजी में मजबूत साझेदारी करना चाहते थे।
मेघना ने कहा, ‘‘हमारी योजना मजबूत गेंदबाजी साझेदारी बनाने की थी। रेणुका बेहद समझदार खिलाड़ी हैं और अपनी प्रतिभा और कौशल का उन्होंने सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल किया जिससे आज सभी चीजें सही रहीं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)