जरुरी जानकारी | रिलायंस रिटेल का दूसरी तिमाही में कर पूर्व लाभ 51.2 प्रतिशत उछलकर 4,404 करोड़ रुपये पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रिलायंस रिटेल का कर पूर्व लाभ चालू वित्त वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में 51.18 प्रतिशत उछलकर 4,404 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर रिलायंस रिटेल का कर पूर्व लाभ चालू वित्त वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में 51.18 प्रतिशत उछलकर 4,404 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

स्टोर की संख्या और दूकान में आने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि से कंपनी का कर पूर्व लाभ बढ़ा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा इकाई ने शुक्रवार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका कर पूर्व लाभ या ईबीआईटीडीए 2,913 करोड़ रुपये था।

कंपनी की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में 44.50 प्रतिशत बढ़कर 57,694 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 39,926 करोड़ रुपये थी।

आरआईएल ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 795 स्टोर खोलने के साथ खुदरा कंपनी का नेटवर्क बढ़कर 92 लाख वर्ग फुट हो गया है। यह पिछली तिमाही की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

इसी के साथ रिलायंस रिटेल के कुल स्टोर का कुल क्षेत्रफल बढ़कर 5.45 करोड़ वर्गफुट और संख्या 16,617 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\