जरुरी जानकारी | इंदौर में चना बेसन के भाव में कमी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में बुधवार को चना बेसन के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कमी हुई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 12 गाड़ी आवक हुई।

इंदौर, 16 सितम्बर । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में बुधवार को चना बेसन के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कमी हुई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 12 गाड़ी आवक हुई।

यह भी पढ़े | Sherlyn Chopra Hot Photos: शर्लिन चोपड़ा ने नेट गाउन पहन फैंस किया हैरान, हॉटनेस देखते रह जाएंगे आप.

शक्कर- खोपरा गोला

शक्कर 3470 से 3520 रुपये प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़े | Pan Card Lost: पैन कार्ड खो जाने पर ना लें टेंशन, ऐसे ऑनलाइन आवेदन कर चंद दिनों में फिर पाएं अपना जरुरी दस्तावेज.

खोपरा गोला 120 से 135 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2650 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4600 से 6000, पैकिंग में 6000 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1080, मैदा 1120, रवा 1250, चना बेसन 3400 से 3450 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\