देश की खबरें | आरसीबी ने केन रिचर्डसन की जगह जार्ज गार्टन को शामिल किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए चरण के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जार्ज गार्टन को टीम में शामिल किया।

नयी दिल्ली, 25 अगस्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए चरण के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जार्ज गार्टन को टीम में शामिल किया।

‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी गार्टन 38 टी20 मैचों में खेले हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट चटकाये हैं।

बतौर बल्लेबाज गार्टन का टी20 में औसत 20.77 और स्ट्राइक रेट 124.66 है।

आरसीबी ने विज्ञप्ति में कहा कि गार्टन का आईपीएल में यह पहला सत्र होगा।

इस तरह आरसीबी ने अभी तक चार खिलाड़ी बदल दिये हैं।

आरसीबी अबुधाबी में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\