नोएडा, 25 जनवरी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में एक शादीशुदा महिला से नौकरी लगवाने के नाम पर बलात्कार करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सेक्टर 39 थाने के प्रभारी राजीव बालियान ने सोमवार को बताया कि गाजियाबाद की रहने वाली पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोमेंद्र उर्फ पुनीत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
महिला की शिकायत के हवाले से बालियान ने बताया कि सोमवार को सोमेंद्र ने फोन कर कहा कि उसने नोएडा में पीड़िता की नौकरी लगवा दी है और वह नौकरी के लिए आ जाए।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि जब वह गाजियाबाद से नोएडा सेक्टर 37 पहुंची तो सोमेंद्र एक कार से उसे सेक्टर 37 के पास सुनसान जगह पर ले गया जहां आरोपी ने गाड़ी में ही उसके साथ बलात्कार किया।
थानेदार के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि सोमेन्द्र ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी तथा सड़क पर छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि उसने अपने पति को आपबीती बताई जिसके बाद सोमवार रात को सेक्टर 39 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY