जन्मदिन के दिन खिताबी मुकाबले में हारे Ramkumar Ramanathan

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को चैलेंजर सर्किट में एक बार फिर उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा जब वह एकेंटल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को यहां अमेरिका के सबेस्टियन कोर्डा के खिलाफ हार गए.

रामकुमार रामनाथन (Photo Credits: ANI)

एकेंटल: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को चैलेंजर सर्किट में एक बार फिर उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा जब वह एकेंटल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को यहां अमेरिका के सबेस्टियन कोर्डा के खिलाफ हार गए. अपना 26वां जन्मदिन मना रहे गैरवरीय भारतीय को खिताबी मुकाबले में दुनिया के 135वें नंबर के खिलाड़ी और सातवें वरीय कोर्डा के खिलाफ एक घंटे और 23 मिनट में 4-6 4-6 से हार झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़े | IPL 2020: ‘Butta Bomma’ गाने पर डांस करेंगे SRH के कप्तान David Warner, लेकिन यह है शर्त.

यह पांचवां मौका हैं जब रामकुमार को चैलेंजर सर्किट में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा.

रामकुमार इससे पहले तालाहासी (अप्रैल 2017), विनेटका (जुलाई 2017), पुणे (नवंबर 2017) और ताइपे (अप्रैल 2018) में उप विजेता रह चुके हैं.

यह भी पढ़े | DC vs SRH, IPL 2020 Qualifier 2 Match: यहां पढ़ें आईपीएल प्लेऑफ में कैसा रहा है David Warner और Shreyas Iyer का प्रदर्शन.

रामकुमार का हालांकि 2020 में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जिसके लिए उन्हें 7200 यूरो की इनामी राशि और 60 रैंकिंग अंक मिले. यह भारतीय खिलाड़ी एटीपी एकल रैंकिंग में अब 206 से 185वें स्थान पर पहुंच जाएगा. पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन कोर्डा ने सेट जीत लिया.

दूसरे सेट में मुकाबला अधिक करीबी था लेकिन 4-4 के स्कोर पर सर्विस करते हुए रामकुमार 40-0 से आगे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच अंक और अपनी सर्विस गंवा दी. कोर्डा ने इसके बाद अपनी सर्विस पर ऐस के साथ मैच और चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किया और रामकुमार ने फोरहैंड रिटर्न नेट पर मारने पर जीत दर्ज की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

UAE vs USA ICC CWC League 2 2025 Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूएई को 243 रनों की ऐतिहासिक अंतर से किया परास्त, यूएसए के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs USA ICC CWC League 2 2025 Live Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूएई के सामने रखा 293 रनों का टारगेट, साईतेजा मुक्कमल्ला और मिलिंद कुमार ने खेली शतकीय पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UAE vs USA ICC CWC League 2 2025 Toss & Live Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, जानिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

How To Watch UAE vs USA ICC CWC League 2 2025 Live Streaming: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में आज संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी संयुक्त राज्य अमेरिका, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\