देश की खबरें | राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 186 करोड़ रुपये कमाए

नयी दिल्ली, 11 जनवरी तेलुगु फिल्मों के अभिनेता राम चरण की फिल्म ‘‘गेम चेंजर’’ ने रिलीज के पहले दिन वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राजनीतिक एक्शन पर आधारित फिल्म ‘‘गेम चेंजर’’ शुक्रवार को सिनेमघारों में रिलीज हुई। फिल्म निर्माता एस शंकर ने इसका निर्माण किया है।

प्रोडक्शन बैनर ‘श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस’ ने सोशल मीडिया मंच पर इस फिल्म के रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई के आंकड़ों को साझा किया।

‘श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस’ ने बताया, ‘‘सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर शुरुआत की। इसने रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में 186 करोड़ की कमाई की।’’

फिल्म ‘‘गेम चेंजर’’ में अभिनेता राम चरण ने राम नंदन का किरदार निभााया है, जो एक पूर्व आईपीएस अधिकारी है। राम नंदन जिलाधिकारी बन जाता है, लेकिन उसका स्वाभाव बहुत गुस्सैल होता है। वह अपने पिता अप्पन्ना के भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र के सपने को कायम करने के लिए आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री बोब्बिली मोपीदेवी सहित भ्रष्ट राजनेताओं से मुकाबला करते हैं।

फिल्म में अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा अंजलि, एस जे सूर्या, श्रीकांत, सुनील, जयराम और समुथिरकानी भी फिल्म में नजर आएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)