राजपूत ने जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों के लिये अभ्यास कार्यक्रम तैयार किया

राजपूत टेक्नोलोजी के जरिये जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों की स्थिति पर भी नजर रखे हुए हैं। भारत की तरह जिम्बाब्वे में भी कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

मुंबई, 21 अप्रैल पूर्व भारतीय बल्लेबाज और जिम्बाब्वे के कोच लालचंद राजपूत ने खिलाड़ियों के लिये अभ्यास कार्यक्रम तैयार किया है जिसमें शारीरिक और मानसिक पहलुओं को शामिल किया गया है।

राजपूत टेक्नोलोजी के जरिये जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों की स्थिति पर भी नजर रखे हुए हैं। भारत की तरह जिम्बाब्वे में भी कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

राजपूत ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने खिलाड़ियों के लिये अभ्यास कार्यक्रम तैयार किया है। हमने इसमें ऐसी गतिविधियों को शामिल किया है जिन्हें आराम से घर में किया जा सकता है। जैसे रस्सी कूद, साइट टु साइड रनिंग आदि। हमने योग को भी इसमें शामिल किया है। ’’

उनके अनुसार उन्होंने टीम के ट्रेनर और जिम्बाब्वे क्रिकेट के कोचिंग निदेशक के साथ अभ्यास और फिटनेस कार्यक्रम साझा किया जिन्होंने उसे खिलाड़ियों तक पहुंचाया।

राजपूत ने कहा, ‘‘कप्तान सीन विलियम्स अपनी गतिविधियों के बारे में कुछ अवसरों पर मुझे संदेश भेजता है। इसके अलावा एक दो अन्य खिलाड़ी भी मेरे संपर्क में हैं। सभी खिलाड़ी वहां के मुख्य शहर हरारे में नहीं रहते हैं। ’’

राजपूत ने खेल गतिविधियां बहाल होने पर जिम्बाब्वे क्रिकेट को कम से कम एक महीने का समय देने के लिये कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार खेल शुरू होने पर तुरंत दौरे पर जाना सही नहीं होगा क्योंकि उन्हें अभ्यास की जरूरत पड़ेगी। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\