देश की खबरें | ‘एयरो इंडिया 2025’ से पहले दिल्ली में राजदूतों की गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे राजनाथ सिंह
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को यहां राजदूतों की एक गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें प्रतिभागियों को फरवरी में होने वाले ‘एयरो इंडिया 2025’ के प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में बताया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, नौ जनवरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को यहां राजदूतों की एक गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें प्रतिभागियों को फरवरी में होने वाले ‘एयरो इंडिया 2025’ के प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में बताया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एशिया के सबसे बड़े एयरो शो ‘एयरो इंडिया’ का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी 2025 तक कर्नाटक के बेंगलुरु में वायुसैनिक अड्डे, येलहंका में आयोजित होगा।
रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस विशाल आयोजन की प्रस्तावना के रूप में रक्षा मंत्री ‘‘10 जनवरी को नई दिल्ली में राजदूतों की गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे।’’
इसमें कहा गया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 150 से अधिक मित्र देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है।
कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा मंत्रालय एवं सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।
पांच दिवसीय ‘एयरो इंडिया’ में पूर्वावलोकन कार्यक्रम, उद्घाटन समारोह, रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, सीईओ गोल मेज, आईडीईएक्स स्टार्ट-अप कार्यक्रम, हवाई प्रदर्शन, भारत मंडप से युक्त एक बड़ा प्रदर्शनी क्षेत्र और वैमानिकी कंपनियों का एक व्यापार मेला सम्मिलित है।
इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘द रनवे टू अ बिलियन अपॉर्च्यूनिटीज’ है। कार्यक्रम के पहले तीन दिन (10, 11 और 12 फरवरी) व्यावसायिक दिन रहेंगे। 13 और 14 फरवरी को सार्वजनिक दिवस के रूप में लोग शो देख सकेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)